Skip to main content

Posts

Showing posts from November 5, 2017

...जो इस जहां से चले गए उन्हें मिल रहा है आशियाना...

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ऐसा घोटाला सामने आया जिससे लोगों के होश उड़ गए , मर चुके लोगों को प्रधान और सेक्रेटरी ने मिल कर आवास आवंटित किये उनके फर्जी खातों में मनरेगा का रुपया ट्रांसफर होता रहा इस तरह  पूरे प्रकरण में लाखों रुपयों का सरकारी धन लूट लिया गया , जिसको लेकर गांव के लोग जो पात्र है दर दर भटकने को मजबूर है---  गाँव के किसी को  भी शौचालय नहीं मिला है गाँव के हालात काफी गंभीर है -  गरीब महिलाएं आज भी शौच के लिए खेतों में जाने को मजबूर हैं. ग्राम पंचायत अरवा गजाधरपुर  में प्रधान और सेक्रेटरी ने मिल कर सरकारी धन का ऐसा बंदर बाँट किया कि इंसानियत भी शर्मसार हो गयी --  इलाके के रहने वाले मृतक लोगों का फर्जी खाता खोल कर उनको पहले तो इंदिरा आवास आवंटित किये गए , --- आवास के लिए आने वाला 70  हज़ार रुपया प्रति खाता ट्रांसफर हुआ इसके अलावा इन्ही खातों में गरीब मज़दूरों के लिए आने वाला रुपया मनरेगा का रुपया भी इन्हीं खातों में ट्रांसफर हुआ है.. जिस तरह तकरीबन लाखों  का खेल अफ़सर और नेताओं ने मिल कर डाला..-पात्र लोगों के खातों में से भी बैंक कर्मियों व अधिकारियों की मिलीभगत

साक्षी महराज ने दत्तकगांव की तकदीर बदल दी ?

प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश के अनुसार जिले के सांसद को प्रत्येक वर्ष एक गांव को गोद लेकर उसका विकास करना था... इसी क्रम में अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव के सांसद साक्षी महराज ने 2014 यानी कि आज से करीब साढ़े तीन साल पहले उन्नाव मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूरी पर टीकर गढ़ी नामक गांव को गोद लिया.... और बड़े बड़े वादे किए ...और बड़े बड़े सपने दिखाए गए.....गांव को गोद लिए हुए तीन साल बीत गए.. विकास का नामोनिशान मिट गया...औऱ गाँव अपनी बदहाली पर आज आंसू टपका रहा है.. ग्रामीणों का कहना है कि गांव को गोद लेकर सांसद जी ने विकास की गति रोक दी है....  ..उन्नाव जनपद का टीकर गढ़ी आदर्शगांव , आदर्शगांव सुनते ही आप के मन में एक शहर जैसे गाँव की परिकल्पना जरूर आ रही होगी.. लेकिन ऐसा कुछ भी नही है... दत्तकगाँव आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है... गांव की जनता को जो मूलभूत सुविधाएं बिजली पानी, सड़क, शौचालय मिलना चाहिए था... उन सुविधाओं से भी ये गांव पूरी तरह वंचित है... वजह सिर्फ एक बताया जाता है.... सांसद साक्षी महराज की अनदेखी का... साक्षी महराज को तो अपने विवादित बयान