Skip to main content

Posts

Showing posts from 2018

राज्य के ढोंगी सीएम... ?

राजस्थान में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया... और विधानसभा चुनाव के नतीजे भी 11 दिसंबर को घोषित कर दिए गए.... 200 सीटों में से 199 सीटों पर चुनाव हुआ.... कांग्रेस के पाले में 99 सीट आईं... और कांग्रेस ने राजस्थान में अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली.... राजस्थान समेत अन्य राज्यों में यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए भी कांग्रेस को समर्थन देना अच्छा समझा... माया ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलित विरोधी है.. और अंततः ffkfकांग्रेस को समर्थन दे ही दिया... राजस्थान में 17 दिसंबर 2018 को अशोक गहलोत ने बतौर सीएम पद की शपथ ली... तो वहीं सचिन पायलट ने बतौर डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली.... सीएम गहलोत ने आज यानि कि 19 दिसंबर 2018 को प्रदेश का कार्यभार भी संभाल लिया... गवर्नर से मुलाकात भी की.... इस बीच सबसे दिलचस्प बात ये है कि सीएम अशोक गहलोत ने ना तो सीएम ऑफिस को साफ करवाया.. और न ही कोई गंगाजल छिड़कवाया... सीएमओ तो वही होगा .. जिसमें महारानी वसुंदरा राजे बैठती थी... सीएम ऑफिस तो बदला नहीं होगा... ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि कांग्रेस नेता और सी

मेरा भारत महान

मेरा भारत महान..कहने में तो मेरा भारत वास्तव में ही महान लगता है. कभी इसी भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था.... पर आज तो भारत, भारत नहीं रह गया... अब हिन्दोस्तान बन गया है... हम आज उस दौर में जी रहे हैं.... जहां विकास पागल हो जाता है.... जुमलेबाजों की जुमलेबाजी चलती है. हिंदू और मुसलमानों को लड़ाया जा रहा है... और इसके पीछे मीडिया का एक धड़ा बहुत जिम्मेदार है... जो कभी न कभी बहुत बड़ा हिंसा को अंजाम देगा...

UP पुलिस से ज्यादा बेशर्म योगी के मंत्री !

यूपी पुलिस तो एकदम से बेरहम पुलिस बन चुकी है.. चाहे बीजेपी के नेता कितने ही दावे क्यों न कर ले.... यूपी की पुलिस अब तो बेरहम है... बेरहम इसलिए है कि यूपी पुलिस को समझ नहीं आता कि आखिरकार किसको जेल में बंद करना है किसको गोली मारनी है... यूपी की राजधानी लखनऊ में यूपी पुलिस का असली चेहरा सामने आ गया..... योगी सरकार में पुलिस वालों को समझ नहीं आता कि अपराधी कौन है.. या फिर आम इंसान यानि कि शरीफ आदमी कौन है... बस इनको एनकाउंटर के नाम पर गोली मारनी है और उसको इतनी गोली मारो कि वो मर जाए... ऐसा ही कुछ हुआ न लखनऊ में..... एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर को अपराधी समझकर दो पुलिस वालों ने गोली मारकर हत्या कर दी.. आखिरकार इन पुलिसवालों को कब समझ में आएगा कि अपराधी कौन है.... जरा आप सोचिए कि विवेक तिवारी को गोली मारकर आरोपी सिपाही क्या सिद्ध करना चाहता था... अगर विवेक तिवारी अपने महिला सहकर्मी सना के साथ कार से जा रहा था... और आधी रात को किसी कारण कार नहीं रोका तो उसे मौत के घाट यूपी पुलिस उतार देती है... आखिरकार क्या मंसा है... इन पुलिस वालों की.... एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार सभी न्यूज चैनल

प्यार का मतलब सेक्स होता है क्या ?

दिल्ली जैसे बड़े शहरों में हर रोज लोगों को किसी न किसी से प्यार होता है.... प्यार करना कोई गुनाह नहीं है... दुनिया में प्यार जैसा कुछ होता भी नहीं है... प्यार की कोई कीमत नहीं होती... प्यार जबरदस्ती नहीं होता... प्यार पैसों के बल पर नहीं खरीदा जा सकता... प्यार अनमोल है... प्यार मां-बेटे में होता है, प्यार बाप-बेटी में होता है.. प्यार भाई- बहन में होता है... प्यार अनजाने लोगों से होता है... अगर ये मेरा ब्लॉग आप पढ़ रहे हैं तो प्यार हममें और आपमें भी हो सकता है.. हमारा और आपका प्यार आगे भी बढ़ सकता है.... आज मैंने सोचा ऑफिस से छुट्टी का दिन है और प्यार पर ही एक ब्लॉग लिखते हैं.... पेशे से पत्रकार होने के नाते एक दूसरे से मिलना जुलना लगा रहता है.. एक जगह से दूसरे जगह आना जाना भी लगा रहता है.... लोगों को अपने आखों के सामने बदलते हुए देखा है, कि समझ नहीं आता कि वो दिखावा प्यार के चक्कर मे दोस्तों को कहे तो कम खुद को भी भुला देते हैं... बस अपने फर्जी प्यार में लीन हो जाते हैं... और दिखावटी प्यार के चक्कर में अंधा पागल हो जाते हैं... और जब जिसको चाहता है वो मिल जाती है तो 2 से 4 दिन वाकई

संजीवनी है दलितों के लिए आरक्षण

दलित एक्ट के खिलाफ सवर्णों ने आज यानि कि 6 सितंबर 2018 को भारत बंद बुलाया है... अब तक हमने सुना था कि सवर्ण समाज में जनरल कॉस्ट वाले ही आते हैं ... पर आज जिस हिसाब से भारत बंद बुलाया गया है, इससे साफ स्पष्ट हो जाता है कि सवर्ण समाज में ठाकुर, ब्राह्मण के साथ-साथ ओबीसी वर्ग की जातियां भी आती है... पूरे देश में बंद का खास असर तो नहीं दिख रहा है... पर कुछ गोदी मीडिया इसको बड़े स्तर पर आंदोलन बनाने की फिराक में हैं... शायद ऐसा करने से ऐसा कुछ होने वाला नहीं है... 2 अप्रैल 2018 को दलित समाज के लोगों ने भारत बंद बुलाया था ... उस भारत बंद का कुछ खास असर भी नहीं था.. पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटते हुए एससी-एसटी एक्ट को लागू कर दिया... यानि कि अगर गैर दलित जाति का व्यक्ति किसी भी दलित को परेशान करता है या परेशान करने की कोशिश करता है तो आरोपी को बिना किसी जांच के ही गिरफ्तार किया जा सकता है.... और कई मामले में ऐसे केस भी सामने आए हैं कितने केस सही साबित हुए और कितने केस गलत साबित हुए .... यानि कि कुछ लोग संविधान का गलत उपयोग करके कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं

शहर से ज्यादा दिल्ली की लड़कियां माडर्न....

दिल्ली जैसे बड़े शहरों की लड़कियां खुद को माडर्न बताने से कतई बाज नहीं आती.... कुछ माडर्न लड़कियों का कहना है कि जो दिल्ली जैसे बड़े शहरों से ताल्लुकात नहीं रखता वो कतई माडर्न नहीं है... पर मुझे नहीं लगता है कि जो भी लोग इस तरह की बाते करते हैं वो माडर्न हैं... और मेरे समझ से उन लोगों के माडर्न होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता ... आपने तमाम तरह की कहानियां पढ़ी सुनी और देखी भी होगी... कि वो लड़कियां जो एक छोटे से शहर से निकलती है या अपने उसी छोटे से शहर में रहकर कुछ न कुछ तरक्की कर लेती हैं जो कि शायद एक माडर्न लड़की सोच भी नहीं सकती..... एक छोटे शहर, गांव से निकलकर जो भी तरक्की करता है शायद उसके कितना माडर्न कोई होगा ऐसा मुझे कतई नहीं लगता.... यानि कि सबसे माडर्न वही है...

राज्यसभा के चुनाव से लोकसभा के चुनाव को आंकना गलत

 19 मार्च 2018 को सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के सीएम के तौर पर अपने कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया. भारी बहुमत , 325 सीटें जीतकर सरकार बनाई ..लंबे समय के बाद बीजेपी की यूपी में सरकार बनी है... जनता ने अपना आशीर्वाद दिया.... राज्यसभा के चुनाव में बीजेपी के खाते में 9 सीटें, समाजवादी पार्टी के खाते में 1सीट और बहुजन समाज पार्टी के खाते में 0 सीटें आईं.... 2019 में लोकसभा चुनाव होना तय है पर 2014 में गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने भारत को गुजरात मॉडल दिखाकर चुनाव जीत लिया.. और 2018 में उपचुनाव में बीजेपी करारी हार का सामना करना पड़ा, शायद इससे बुरी हार भी नहीं हो सकती...सीएम और डिप्टी सीएम अपना गढ़ नहीं बचा पाएं.. 2019 का चुनाव सभी पार्टियों को देखना है.. पर कौन जीतेगा कौन हारेगा इस राज्यसभा चुनाव के नतीजे से नहीं लगाया जा सकता.. जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसका पलड़ा उतना भारी( राज्यसभा चुनाव) आप गांवों में जाइए तो आपको पता चल जाएगा कि मौजूदा सरकार से जनता कितनी त्रस्त है और कितनी खुश .. क्यों कि असली हिंदोस्तां गांवो में बसता है।।।  --------- नवीन कुमार

जवानों की शहादत के पीछे नेताओं का हाथ !

शहीद होते हमारे देश के जवान नेता सेंकते हैं अपनी रोटियां गृहमंत्री कर देते हैं निंदा प्रधानसेवक कर देते हैं ट्वीट टीवी एंकर स्टूडियों में करते हैं लड़ाई हमारे देश के वीर जवान आए दिन आतंकवादियों का निशाना बनते हैं...और उन्हें हम शहीद का दर्जा दे देते हैं... जब कोई भी वीर जवान शहीद होता है तो हम मीडिया वाले टी.वी चैनलों पर अखबारों में सुर्खियां बना देते हैं.. दो से तीन दिन तक ख़बरें भी चलती है.. स्टूडियों में एंकर लड़ाई तक करता है....पर लगता ऐसा है कि हमारा सिस्टम ऐसा ही बना दिया गया हैhttps://www.googleadservices.com/pagead/aclk?sa=L&ai=CcFlUSJWdWvnkNYqOuwTQyqmIAYuWi7hQrZbfq9UGw6z75sMKEAEgy4nWI2DlgoCApA6gAabyqMEDyAECqQJmNTzSYoxQPqgDAcgDyQSqBNcBT9DH98O18EDKGqOAAlEXTGQ5CBM2BVuWWuqJcv1U6Tfv88fx0WWzzRHgJAcPgHFeDpUtq_3V7-Uj8E1P8hm7E35k8oaKHlYESCsvdo-cTYftMzPwxoWz8IQoLH9oen4DlBOyUWBLYDUWS2JD-Ru-86sbk-wjJ-5jbQnDZS-khRPm8QFaaJKPRZjG2wL7_EpYNYXcFNcefdTo9JUGYC5iAZNmw6P0ts4023BuoRiTNe8fmTkKzDSN4FgWaxzReW6ic57qqHCPrcA1fXRBgOccvBLLA3Ww66ugBgKAB6S_8z-oB6a-G9gHAdIIBwiAQBABGADyCA1iaWRkZXItMTY

हम आज भी गुलाम हैं ?

15 अगस्त 1947 को हमारा देश यानि कि भारत अंग्रेजों से आजाद हुआ... और 26 जनवरी 1950 को भारत में संविधान लागू हुआ... कि भारत अब संविधान से चलेगा..चलता आया है...पर आज गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी ने ये बताने की हिम्मत नहीं जुटाई कि गणतंत्र दिवस मनाया क्यों जाता है... पर गांव के स्कूलों में जरूर बताया गया होगा कि आखिरकार संविधान किसने बनाया क्यों बनाया कितना समय लगा..... डॉ भीवराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया..इसीलिए बी . आर . अंबेडकर को संविधान निर्माता कहा जाता है... हमारे देश का संविधान 2 साल 11 माह 18 दिन में बनकर तैयार हुआ है.. .. हमारे देश के संविधान का मेन उद्देश्य है ‘ सत्यमेव जयते ’ ... कहते हैं कि सत्य परेशान होता है पर पराजित नहीं ... पर जिस हिसाब से आज दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद थे..इससे ये साबित होता है कि हमारा देश भारत काफी तरक्की कर रहा है... पर कितना कर रहा है ये पता नहीं...कितना सबक पाकिस्तान को जाता है इसका कोई भी अंदाजा नहीं है.... आए दिन ये पता चलता है कि हमारे इतने जवान देश की सरहद पर शहीद हो गए... ताकतें