....अपने में बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है..इलाहाबाद की ख़बर से पूरे देश में सनसनी फैल चुकी है..सनसनी फैलना लाजमी भी है..योगी जी जब सीएम पद की शपथ लेते हैं तो तभी महज चंद घंटो के बाद ही एक बसपा नेता को गोली मारकर हत्या करवा दी जाती है..एक बार फिर इलाहाबाद से ऐसी ही घटना सामने आयी है कि दुबारा ही एक बसपा के नेता को ही निशाना बनाया जाता है ... और गोलियों से छलनी कर दर्दनाक मौत को अंजाम दिया जाता है..पर सवाल हमारी शासन-प्रशासन पर खड़ा होता है कि कब तक विपक्ष के नेताओं को गोलियों से भुना जाएगा... https://tanashahi.blogspot.in/2017/09/blog-post_18.html कितने बड़े गुनाहगार हैं किसी राजनीतिक दल के नेता पर मृतक राजेश कुमार की पत्नी उनके बिजनेस पार्टनर पर आरोप लगा रही है और मुकदमा भी दायर किया है...पर किसी की भी कोई भी गलती हो क्या गोलियों से छलनी करना ही उनका ये मुख्य उद्देश्य होता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक.... नसभा चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार रहे राजेश यादव की सोमवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में उनकी पत्नी मोनिका यादव ने उनके ...