दलित एक्ट के खिलाफ सवर्णों ने आज यानि कि 6 सितंबर 2018 को भारत बंद बुलाया है... अब तक हमने सुना था कि सवर्ण समाज में जनरल कॉस्ट वाले ही आते हैं ... पर आज जिस हिसाब से भारत बंद बुलाया गया है, इससे साफ स्पष्ट हो जाता है कि सवर्ण समाज में ठाकुर, ब्राह्मण के साथ-साथ ओबीसी वर्ग की जातियां भी आती है... पूरे देश में बंद का खास असर तो नहीं दिख रहा है... पर कुछ गोदी मीडिया इसको बड़े स्तर पर आंदोलन बनाने की फिराक में हैं... शायद ऐसा करने से ऐसा कुछ होने वाला नहीं है... 2 अप्रैल 2018 को दलित समाज के लोगों ने भारत बंद बुलाया था ... उस भारत बंद का कुछ खास असर भी नहीं था.. पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटते हुए एससी-एसटी एक्ट को लागू कर दिया... यानि कि अगर गैर दलित जाति का व्यक्ति किसी भी दलित को परेशान करता है या परेशान करने की कोशिश करता है तो आरोपी को बिना किसी जांच के ही गिरफ्तार किया जा सकता है.... और कई मामले में ऐसे केस भी सामने आए हैं कितने केस सही साबित हुए और कितने केस गलत साबित हुए .... यानि कि कुछ लोग संविधान का गलत उपयोग करके कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं ...