आजकल सोशल मीडिया में रोहित सरादाना जी का नाम बहुचर्चित है..रोहित सरदाना एक न्यूज एंकर और पत्रकार है...जी न्यूज को छोड़कर आज तक में शामिल हुए कुछ ही दिन हुआ...कि रोहित सरदाना को देशभक्ति और देशद्रोही वाले मुद्दे को लेकर काफी धमकियां मिल रही है...काफी लोग रोहित सरदाना के समर्थन में आ रहे हैं आना लाजमी भी है...मैं यू-ट्यूब पर एक वीडियो देख रहा था..उसमें एक शख्स है जो कि काफी लंबी-चौड़ी बाते कर रहा है..उसकी बातें सच है या नहीं..इसके बारे में मुझे तो नहीं पता...पर वो ये कह रहा है कि मैं रोहित सरदाना के घर का चौकीदार भी बन जाऊंगा..अगर जरूरत पड़ी तो... ठीक है कोई चौकीदार बने या कुछ बने उससे हमें लेना- देना कुछ नहीं है..पर इतना जरूर है कि सोशल मीडिया पर ही लोग अलग-अलग किस्म की बाते कर रहे हैं.. इंडिया टी.वी के पूर्व मैनेजिंग एडिटर अजीत अंजुम फेसबुक पर रोहित सरदाना के ऊपर खूब तंज कस रहे हैं.. उन्होने फेसबुक पर लिखा कि देश में आग लगी है और चैनल पर सन्नाटा है.क्यो? मैं रोहित के साथ हूं लेकिन चैनल क्यों नहीं? होना चाहिए न? पत्रकार अंजीत अंजुम के इस स्टेटमेंट से साफ होता है कि रोहित...