मेरा भारत महान..कहने में तो मेरा भारत वास्तव में ही महान लगता है. कभी इसी भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था.... पर आज तो भारत, भारत नहीं रह गया... अब हिन्दोस्तान बन गया है... हम आज उस दौर में जी रहे हैं.... जहां विकास पागल हो जाता है.... जुमलेबाजों की जुमलेबाजी चलती है. हिंदू और मुसलमानों को लड़ाया जा रहा है... और इसके पीछे मीडिया का एक धड़ा बहुत जिम्मेदार है... जो कभी न कभी बहुत बड़ा हिंसा को अंजाम देगा...