Skip to main content

Posts

Showing posts from January 21, 2018

हम आज भी गुलाम हैं ?

15 अगस्त 1947 को हमारा देश यानि कि भारत अंग्रेजों से आजाद हुआ... और 26 जनवरी 1950 को भारत में संविधान लागू हुआ... कि भारत अब संविधान से चलेगा..चलता आया है...पर आज गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी ने ये बताने की हिम्मत नहीं जुटाई कि गणतंत्र दिवस मनाया क्यों जाता है... पर गांव के स्कूलों में जरूर बताया गया होगा कि आखिरकार संविधान किसने बनाया क्यों बनाया कितना समय लगा..... डॉ भीवराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया..इसीलिए बी . आर . अंबेडकर को संविधान निर्माता कहा जाता है... हमारे देश का संविधान 2 साल 11 माह 18 दिन में बनकर तैयार हुआ है.. .. हमारे देश के संविधान का मेन उद्देश्य है ‘ सत्यमेव जयते ’ ... कहते हैं कि सत्य परेशान होता है पर पराजित नहीं ... पर जिस हिसाब से आज दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद थे..इससे ये साबित होता है कि हमारा देश भारत काफी तरक्की कर रहा है... पर कितना कर रहा है ये पता नहीं...कितना सबक पाकिस्तान को जाता है इसका कोई भी अंदाजा नहीं है.... आए दिन ये पता चलता है कि हमारे इतने जवान देश की सरहद पर शहीद हो गए... ताकतें ...