उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ऐसा घोटाला सामने आया जिससे लोगों के होश उड़ गए , मर चुके लोगों को प्रधान और सेक्रेटरी ने मिल कर आवास आवंटित किये उनके फर्जी खातों में मनरेगा का रुपया ट्रांसफर होता रहा इस तरह पूरे प्रकरण में लाखों रुपयों का सरकारी धन लूट लिया गया , जिसको लेकर गांव के लोग जो पात्र है दर दर भटकने को मजबूर है--- गाँव के किसी को भी शौचालय नहीं मिला है गाँव के हालात काफी गंभीर है - गरीब महिलाएं आज भी शौच के लिए खेतों में जाने को मजबूर हैं. ग्राम पंचायत अरवा गजाधरपुर में प्रधान और सेक्रेटरी ने मिल कर सरकारी धन का ऐसा बंदर बाँट किया कि इंसानियत भी शर्मसार हो गयी -- इलाके के रहने वाले मृतक लोगों का फर्जी खाता खोल कर उनको पहले तो इंदिरा आवास आवंटित किये गए , --- आवास के लिए आने वाला 70 हज़ार रुपया प्रति खाता ट्रांसफर हुआ इसके अलावा इन्ही खातों में गरीब मज़दूरों के लिए आने वाला रुपया मनरेगा का रुपया भी इन्हीं खातों में ट्रांसफर हुआ है.. जिस तरह तकरीबन लाखों का खेल अफ़सर और नेताओं ने मिल कर डाला..-पात्र लोगों के खातों में से भ...