Skip to main content

रोहित सरदाना एक पत्रकार हैं..या कुछ और ?



आजकल सोशल मीडिया में रोहित सरादाना जी का नाम बहुचर्चित है..रोहित सरदाना  एक न्यूज एंकर और पत्रकार है...जी न्यूज को छोड़कर आज तक में शामिल हुए कुछ ही दिन हुआ...कि रोहित सरदाना को देशभक्ति और देशद्रोही वाले मुद्दे को लेकर काफी धमकियां मिल रही है...काफी लोग रोहित सरदाना के समर्थन में आ रहे हैं आना लाजमी भी है...मैं यू-ट्यूब पर एक वीडियो देख रहा था..उसमें एक शख्स है जो कि काफी लंबी-चौड़ी बाते कर रहा है..उसकी बातें सच है या नहीं..इसके बारे में मुझे तो नहीं पता...पर वो ये कह रहा है कि मैं रोहित सरदाना के घर का चौकीदार भी बन जाऊंगा..अगर जरूरत पड़ी तो...



ठीक है कोई चौकीदार बने या कुछ बने उससे हमें लेना- देना कुछ नहीं है..पर इतना जरूर है कि सोशल मीडिया पर ही लोग अलग-अलग किस्म की बाते कर रहे हैं..
इंडिया टी.वी के पूर्व मैनेजिंग एडिटर अजीत अंजुम फेसबुक पर रोहित सरदाना के ऊपर खूब तंज कस रहे हैं.. उन्होने फेसबुक पर लिखा कि देश में आग लगी है और चैनल पर सन्नाटा है.क्यो? मैं रोहित के साथ हूं लेकिन चैनल क्यों नहीं? होना चाहिए न?
पत्रकार अंजीत अंजुम के इस स्टेटमेंट से साफ होता है कि रोहित सरदाना के साथ उनका चैनल आजतक  साथ नहीं दे रहा है...कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि अगर रोहित सरदाना जी न्यूज में होंते तो जी न्यूज जरूर साथ देता...
पत्रकार अंजीत अंजुम का एक और स्टेटमेंट है ..कि अगर हिन्दुत्व बचाना ही प्राथमिकता है तो न्यूज रूम से बाहर निकलिए और ऐसे संगठनों में शामिल हो जाइए.घोषित तौर पर यही काम करिए...


आज जब मैं रोहित सरदाना का ट्वीटर पर ट्वीट पढ़  रहा था तो पता चला कि सरदाना के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज करवाने के लिए थाने में शिकायती पत्र भी दिया गया है..
मुझे समझ नहीं आता कि आखिरकार एक पत्रकार ही तो हैं.....एक पत्रकार को धमकी देने का क्या मतलब...
जिस दिन गौरी लंकेश की हत्या  हुई  थी ...कुछ लोगों ने कहा कि हत्या हो गई तो हो गई..और अभी तक कुछ नहीं हुआ..न हो पाने की संभावना है..इतिहास गवाह है ..कई पत्रकारों की हत्या हो चुकी है और आज तक कुछ भी नहीं हुआ...गौरी लंकेश के मुद्दे पर कुछ नहीं होगा.....
जब गौरी लंकेश की हत्या हुई थी तभी मैं रवीश कुमार का प्राइम टाइम देख रहा था तो रवीश कुमार ने साफ कहा कि मेरे शुभचिंतकों ने मेंरे पास फोन करके बोला कि आप भी कम बोलो...औऱ एबीपी न्यूज एंकर अभिसार शर्मा ने भी गौरी लंकेश को लेकर काफी अच्छे - अच्छे वीडियो बनाए थे..और सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड भी हुआ...
पर कौन देशभक्त है इसका सर्टिफिकेट पत्रकार नहींं देगा...(अगर मैं सही हूं तो ) मैं भी पत्रकारिता  करता हूं पर मुझे सर्टिफिकेट देने का अधिकार आजतक नहीं मिला . मेरे लिए तो देश पहले, पत्रकारिता बाद में...
हमे तो वेतन कम मिलता है...शायद मोटी कमाई वालों को अधिकार हो...
( अगर कुछ गलत हो तो संसोधन की गुंजाइस है..आप बता सकते हैं )

                             ------------------शुक्रिया-----------------------


EMAIL - nknandanlive@gmail.com
TWITTER-www.twitter.com/nknandanlive
Facebook- www.facebook.com/nknandanlive
Instagram- www.instagram/nknandanlive


Comments

Popular posts from this blog

जवानों की शहादत के पीछे नेताओं का हाथ !

शहीद होते हमारे देश के जवान नेता सेंकते हैं अपनी रोटियां गृहमंत्री कर देते हैं निंदा प्रधानसेवक कर देते हैं ट्वीट टीवी एंकर स्टूडियों में करते हैं लड़ाई हमारे देश के वीर जवान आए दिन आतंकवादियों का निशाना बनते हैं...और उन्हें हम शहीद का दर्जा दे देते हैं... जब कोई भी वीर जवान शहीद होता है तो हम मीडिया वाले टी.वी चैनलों पर अखबारों में सुर्खियां बना देते हैं.. दो से तीन दिन तक ख़बरें भी चलती है.. स्टूडियों में एंकर लड़ाई तक करता है....पर लगता ऐसा है कि हमारा सिस्टम ऐसा ही बना दिया गया हैhttps://www.googleadservices.com/pagead/aclk?sa=L&ai=CcFlUSJWdWvnkNYqOuwTQyqmIAYuWi7hQrZbfq9UGw6z75sMKEAEgy4nWI2DlgoCApA6gAabyqMEDyAECqQJmNTzSYoxQPqgDAcgDyQSqBNcBT9DH98O18EDKGqOAAlEXTGQ5CBM2BVuWWuqJcv1U6Tfv88fx0WWzzRHgJAcPgHFeDpUtq_3V7-Uj8E1P8hm7E35k8oaKHlYESCsvdo-cTYftMzPwxoWz8IQoLH9oen4DlBOyUWBLYDUWS2JD-Ru-86sbk-wjJ-5jbQnDZS-khRPm8QFaaJKPRZjG2wL7_EpYNYXcFNcefdTo9JUGYC5iAZNmw6P0ts4023BuoRiTNe8fmTkKzDSN4FgWaxzReW6ic57qqHCPrcA1fXRBgOccvBLLA3Ww66ugBgKAB6S_8z-oB6a-G9gHAdIIBwiAQBABGADyCA1iaWRkZXItMTY...

स्कूल में कितने सुरक्षित हैं आप..

स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा का सवाल... सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार कौन है... सरकार या अभिभावक        www.tanashahi.blogspot.com ......पिछले कई दिनों से लगातार दिंल्ली - एनसीआर समेत पूरे देश में बवाल मचा हुआ है . इसका मेन कारण यही है कि जो रयान स्कूल में बच्चे की हत्या की गई . इसके बाद से ही दिल्ली के ही टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में  एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. बच्चों के घर के माता- पिता भी यही मानते हैं कि घर के बाद उनके बच्चे अगर ज्यादा सुरक्षित हैं तो वह है स्कूल. हम आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही देश में एक- एक घटनाएं सामने आती रहती हैं.और आयी भी है कहीं पर तो स्कूल बस के चपेट में आने से बच्ची अपनी जान गँवा बैठती है.तो कहीं पर बच्चा  स्कूल के ही सीढ़ीयों पर गिरने से मरण को प्राप्त हो जाता है.. स्कूलों से जुड़ी ये सारी बातें हमको डराती है,चौंकाती है और निराश भी करती है.    https://tanashahi.blogspot.in/2017/09/blog-post_54.html स्कूलों के सुरक्षा को लेकर  कई सालों से सवाल उठ रहे हैं अभी  दिल्ली में कुछ दिनों के पहले ही ...

जनता मूर्ख या नेता ?

  जनता मूर्ख या नेता अपने में ये बड़ा सवाल होता है...हम जनता मूर्ख है या फिर नेता..... हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि चुनाव आते हैं औऱ चले भी जाते हैं...ऐसा तो हर एक चुनाव में होता है पर आज तक एक बात समझ में नही आई कि चुनाव में मूर्ख कौन बनता है... सारे नेता अपनी अपनी रैलियां करते हैं सभी के रैली में जमकर भीड़ होती है..सभी के रैली में वही लोग आते हैं जो विपक्षी पार्टी की रैली में आये थे....मेरा कहने का मतलब है कि वही जनता आती है...चाहे वो पैसों के बल पर आये,चाहे वो और किसी के बल पर आये...पर आती तो वही जनता  ही है.. आप अपना जवाब कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं.... आपका अपना भाई   Naveen kr. Nandan Email- tanashahitakat@gmail.com