आजकल सोशल मीडिया में रोहित सरादाना जी का नाम बहुचर्चित है..रोहित सरदाना एक न्यूज एंकर और पत्रकार है...जी न्यूज को छोड़कर आज तक में शामिल हुए कुछ ही दिन हुआ...कि रोहित सरदाना को देशभक्ति और देशद्रोही वाले मुद्दे को लेकर काफी धमकियां मिल रही है...काफी लोग रोहित सरदाना के समर्थन में आ रहे हैं आना लाजमी भी है...मैं यू-ट्यूब पर एक वीडियो देख रहा था..उसमें एक शख्स है जो कि काफी लंबी-चौड़ी बाते कर रहा है..उसकी बातें सच है या नहीं..इसके बारे में मुझे तो नहीं पता...पर वो ये कह रहा है कि मैं रोहित सरदाना के घर का चौकीदार भी बन जाऊंगा..अगर जरूरत पड़ी तो...
ठीक है कोई चौकीदार बने या कुछ बने उससे हमें लेना- देना कुछ नहीं है..पर इतना जरूर है कि सोशल मीडिया पर ही लोग अलग-अलग किस्म की बाते कर रहे हैं..
इंडिया टी.वी के पूर्व मैनेजिंग एडिटर अजीत अंजुम फेसबुक पर रोहित सरदाना के ऊपर खूब तंज कस रहे हैं.. उन्होने फेसबुक पर लिखा कि देश में आग लगी है और चैनल पर सन्नाटा है.क्यो? मैं रोहित के साथ हूं लेकिन चैनल क्यों नहीं? होना चाहिए न?
पत्रकार अंजीत अंजुम के इस स्टेटमेंट से साफ होता है कि रोहित सरदाना के साथ उनका चैनल आजतक साथ नहीं दे रहा है...कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि अगर रोहित सरदाना जी न्यूज में होंते तो जी न्यूज जरूर साथ देता...
पत्रकार अंजीत अंजुम का एक और स्टेटमेंट है ..कि अगर हिन्दुत्व बचाना ही प्राथमिकता है तो न्यूज रूम से बाहर निकलिए और ऐसे संगठनों में शामिल हो जाइए.घोषित तौर पर यही काम करिए...
आज जब मैं रोहित सरदाना का ट्वीटर पर ट्वीट पढ़ रहा था तो पता चला कि सरदाना के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज करवाने के लिए थाने में शिकायती पत्र भी दिया गया है..
मुझे समझ नहीं आता कि आखिरकार एक पत्रकार ही तो हैं.....एक पत्रकार को धमकी देने का क्या मतलब...
जिस दिन गौरी लंकेश की हत्या हुई थी ...कुछ लोगों ने कहा कि हत्या हो गई तो हो गई..और अभी तक कुछ नहीं हुआ..न हो पाने की संभावना है..इतिहास गवाह है ..कई पत्रकारों की हत्या हो चुकी है और आज तक कुछ भी नहीं हुआ...गौरी लंकेश के मुद्दे पर कुछ नहीं होगा.....
जब गौरी लंकेश की हत्या हुई थी तभी मैं रवीश कुमार का प्राइम टाइम देख रहा था तो रवीश कुमार ने साफ कहा कि मेरे शुभचिंतकों ने मेंरे पास फोन करके बोला कि आप भी कम बोलो...औऱ एबीपी न्यूज एंकर अभिसार शर्मा ने भी गौरी लंकेश को लेकर काफी अच्छे - अच्छे वीडियो बनाए थे..और सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड भी हुआ...
पर कौन देशभक्त है इसका सर्टिफिकेट पत्रकार नहींं देगा...(अगर मैं सही हूं तो ) मैं भी पत्रकारिता करता हूं पर मुझे सर्टिफिकेट देने का अधिकार आजतक नहीं मिला . मेरे लिए तो देश पहले, पत्रकारिता बाद में...
हमे तो वेतन कम मिलता है...शायद मोटी कमाई वालों को अधिकार हो...
( अगर कुछ गलत हो तो संसोधन की गुंजाइस है..आप बता सकते हैं )
------------------शुक्रिया-----------------------
EMAIL - nknandanlive@gmail.com
TWITTER-www.twitter.com/nknandanlive
Facebook- www.facebook.com/nknandanlive
Instagram- www.instagram/nknandanlive
Comments
Post a Comment