आप पढ़ रहे हैं - http://www.tanashahi.blogspot.com/
जहां तक मैं जानता हूं..बीजेपी एक भारतीय राजनीतिक दल है...छोटे से छोटा चुनाव लड़ती है.और बड़े से भी बड़ा चुनाव लड़ती है.
आज हमारे देश के पीएम नरेन्द्र मोदी बीजेपी यानि भारतीय जनता पार्टी से है..गुजरात और हिमाचल में चुनाव होने वाले हैं.. इस चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां खुद को जीतता हुआ साबित कर रही है.कोई कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दे रहा है तो कह रहा है कि हम देश से बीजेपी को खदेड़ देंगे .
पर मुझे समझ में ये नही आता कि अभी हाल ही में यूपी में विधानसभा चुनाव हुए थे..जिसमें बीजेपी अकेले ही सभी पार्टियों पर हावी थी.भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए सभी राजनीतिक दल एक हों गए..कि बीजेपी को किसी भी कीमत पर जीतने न दिया जाए..
पर ऐसा हुआ नही . मोदी मैजिक के आगे कोई भी टिक नहीं पाया जो भी आया. उसका सफाया हो गया..राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनो एक हो जाते हैं तब भी बीजेपी को असफल करने में असफल रहते हैं..403 में से 325 सीटें बीजेपी के पाले में आई.325 में से कुछ सहयोगी दल भी थे..
क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में..
लगता है ये एकदम से सही है खासकर बीजेपी के लिए..
हालांकि राजनीति है कुछ भी हो सकती है.. बीजेपी को हराने के लिए..अल्पेश ठाकोर जो कि गुजरात के ओबीसी नेता हैं.राहुल गांधी से मिलकर गांधी परिवार का साथ देंगे..
साफ - सफाई के नाम पर धन उगाही !
हार्दिक पटेल भी कांग्रेस का साथ देंगे..लगता है कि बीजेपी को कैसे हराया जाए..सभी राजनीतिक दल एक साथ आ गये हैं..आगे यही देखना होगा कि क्या बीजेपी पर ये सारे राजनीतिक दल हावी हो जाएंगे..या फिर बीजेपी सभी पर दांव खेल जाएगी..
(Written by- Naveen kr. Nandan)
Email- tanashahitakat@gmail.com
Journalist at livekhabartv
Comments
Post a Comment