Skip to main content

...जो इस जहां से चले गए उन्हें मिल रहा है आशियाना...





उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ऐसा घोटाला सामने आया जिससे लोगों के होश उड़ गए , मर चुके लोगों को प्रधान और सेक्रेटरी ने मिल कर आवास आवंटित किये उनके फर्जी खातों में मनरेगा का रुपया ट्रांसफर होता रहा इस तरह  पूरे प्रकरण में लाखों रुपयों का सरकारी धन लूट लिया गया , जिसको लेकर गांव के लोग जो पात्र है दर दर भटकने को मजबूर है---  गाँव के किसी को  भी शौचालय नहीं मिला है गाँव के हालात काफी गंभीर है -  गरीब महिलाएं आज भी शौच के लिए खेतों में जाने को मजबूर हैं.

ग्राम पंचायत अरवा गजाधरपुर  में प्रधान और सेक्रेटरी ने मिल कर सरकारी धन का ऐसा बंदर बाँट किया कि इंसानियत भी शर्मसार हो गयी --  इलाके के रहने वाले मृतक लोगों का फर्जी खाता खोल कर उनको पहले तो इंदिरा आवास आवंटित किये गए , ---

आवास के लिए आने वाला 70  हज़ार रुपया प्रति खाता ट्रांसफर हुआ इसके अलावा इन्ही खातों में गरीब मज़दूरों के लिए आने वाला रुपया मनरेगा का रुपया भी इन्हीं खातों में ट्रांसफर हुआ है.. जिस तरह तकरीबन लाखों  का खेल अफ़सर और नेताओं ने मिल कर डाला..-पात्र लोगों के खातों में से भी बैंक कर्मियों व अधिकारियों की मिलीभगत से आवास का पैसा फर्जी तरीके से निकाल लिया गया ---

और उन्हें कानों कान खबर तक न हुई----इस गंभीर मामलों पर  प्रधान के खिलाफ ग्राम वासियों ने मोर्चा खोला और अफसरों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है ---

Naveen kumar(young journalist)


Email id- nknandanlive@gmail.com
facebook - www.facebook.com/nknandanlive
twitter- www.twitter.com/nknandanlive
instagram- www.instagrma.com/nknandanlive



Comments

Popular posts from this blog

जवानों की शहादत के पीछे नेताओं का हाथ !

शहीद होते हमारे देश के जवान नेता सेंकते हैं अपनी रोटियां गृहमंत्री कर देते हैं निंदा प्रधानसेवक कर देते हैं ट्वीट टीवी एंकर स्टूडियों में करते हैं लड़ाई हमारे देश के वीर जवान आए दिन आतंकवादियों का निशाना बनते हैं...और उन्हें हम शहीद का दर्जा दे देते हैं... जब कोई भी वीर जवान शहीद होता है तो हम मीडिया वाले टी.वी चैनलों पर अखबारों में सुर्खियां बना देते हैं.. दो से तीन दिन तक ख़बरें भी चलती है.. स्टूडियों में एंकर लड़ाई तक करता है....पर लगता ऐसा है कि हमारा सिस्टम ऐसा ही बना दिया गया हैhttps://www.googleadservices.com/pagead/aclk?sa=L&ai=CcFlUSJWdWvnkNYqOuwTQyqmIAYuWi7hQrZbfq9UGw6z75sMKEAEgy4nWI2DlgoCApA6gAabyqMEDyAECqQJmNTzSYoxQPqgDAcgDyQSqBNcBT9DH98O18EDKGqOAAlEXTGQ5CBM2BVuWWuqJcv1U6Tfv88fx0WWzzRHgJAcPgHFeDpUtq_3V7-Uj8E1P8hm7E35k8oaKHlYESCsvdo-cTYftMzPwxoWz8IQoLH9oen4DlBOyUWBLYDUWS2JD-Ru-86sbk-wjJ-5jbQnDZS-khRPm8QFaaJKPRZjG2wL7_EpYNYXcFNcefdTo9JUGYC5iAZNmw6P0ts4023BuoRiTNe8fmTkKzDSN4FgWaxzReW6ic57qqHCPrcA1fXRBgOccvBLLA3Ww66ugBgKAB6S_8z-oB6a-G9gHAdIIBwiAQBABGADyCA1iaWRkZXItMTY...

शहर से ज्यादा दिल्ली की लड़कियां माडर्न....

दिल्ली जैसे बड़े शहरों की लड़कियां खुद को माडर्न बताने से कतई बाज नहीं आती.... कुछ माडर्न लड़कियों का कहना है कि जो दिल्ली जैसे बड़े शहरों से ताल्लुकात नहीं रखता वो कतई माडर्न नहीं है... पर मुझे नहीं लगता है कि जो भी लोग इस तरह की बाते करते हैं वो माडर्न हैं... और मेरे समझ से उन लोगों के माडर्न होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता ... आपने तमाम तरह की कहानियां पढ़ी सुनी और देखी भी होगी... कि वो लड़कियां जो एक छोटे से शहर से निकलती है या अपने उसी छोटे से शहर में रहकर कुछ न कुछ तरक्की कर लेती हैं जो कि शायद एक माडर्न लड़की सोच भी नहीं सकती..... एक छोटे शहर, गांव से निकलकर जो भी तरक्की करता है शायद उसके कितना माडर्न कोई होगा ऐसा मुझे कतई नहीं लगता.... यानि कि सबसे माडर्न वही है...

स्कूल में कितने सुरक्षित हैं आप..

स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा का सवाल... सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार कौन है... सरकार या अभिभावक        www.tanashahi.blogspot.com ......पिछले कई दिनों से लगातार दिंल्ली - एनसीआर समेत पूरे देश में बवाल मचा हुआ है . इसका मेन कारण यही है कि जो रयान स्कूल में बच्चे की हत्या की गई . इसके बाद से ही दिल्ली के ही टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में  एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. बच्चों के घर के माता- पिता भी यही मानते हैं कि घर के बाद उनके बच्चे अगर ज्यादा सुरक्षित हैं तो वह है स्कूल. हम आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही देश में एक- एक घटनाएं सामने आती रहती हैं.और आयी भी है कहीं पर तो स्कूल बस के चपेट में आने से बच्ची अपनी जान गँवा बैठती है.तो कहीं पर बच्चा  स्कूल के ही सीढ़ीयों पर गिरने से मरण को प्राप्त हो जाता है.. स्कूलों से जुड़ी ये सारी बातें हमको डराती है,चौंकाती है और निराश भी करती है.    https://tanashahi.blogspot.in/2017/09/blog-post_54.html स्कूलों के सुरक्षा को लेकर  कई सालों से सवाल उठ रहे हैं अभी  दिल्ली में कुछ दिनों के पहले ही ...