उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ऐसा घोटाला सामने आया जिससे लोगों के होश उड़ गए , मर चुके लोगों को प्रधान और सेक्रेटरी ने मिल कर आवास आवंटित किये उनके फर्जी खातों में मनरेगा का रुपया ट्रांसफर होता रहा इस तरह पूरे प्रकरण में लाखों रुपयों का सरकारी धन लूट लिया गया , जिसको लेकर गांव के लोग जो पात्र है दर दर भटकने को मजबूर है--- गाँव के किसी को भी शौचालय नहीं मिला है गाँव के हालात काफी गंभीर है - गरीब महिलाएं आज भी शौच के लिए खेतों में जाने को मजबूर हैं.
ग्राम पंचायत अरवा गजाधरपुर में प्रधान और सेक्रेटरी ने मिल कर सरकारी धन का ऐसा बंदर बाँट किया कि इंसानियत भी शर्मसार हो गयी -- इलाके के रहने वाले मृतक लोगों का फर्जी खाता खोल कर उनको पहले तो इंदिरा आवास आवंटित किये गए , ---
आवास के लिए आने वाला 70 हज़ार रुपया प्रति खाता ट्रांसफर हुआ इसके अलावा इन्ही खातों में गरीब मज़दूरों के लिए आने वाला रुपया मनरेगा का रुपया भी इन्हीं खातों में ट्रांसफर हुआ है.. जिस तरह तकरीबन लाखों का खेल अफ़सर और नेताओं ने मिल कर डाला..-पात्र लोगों के खातों में से भी बैंक कर्मियों व अधिकारियों की मिलीभगत से आवास का पैसा फर्जी तरीके से निकाल लिया गया ---
और उन्हें कानों कान खबर तक न हुई----इस गंभीर मामलों पर प्रधान के खिलाफ ग्राम वासियों ने मोर्चा खोला और अफसरों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है ---
Naveen kumar(young journalist)
Email id- nknandanlive@gmail.com
facebook - www.facebook.com/nknandanlive
twitter- www.twitter.com/nknandanlive
instagram- www.instagrma.com/nknandanlive
Comments
Post a Comment