Skip to main content

राज्य के ढोंगी सीएम... ?


राजस्थान में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया... और विधानसभा चुनाव के नतीजे भी 11 दिसंबर को घोषित कर दिए गए.... 200 सीटों में से 199 सीटों पर चुनाव हुआ.... कांग्रेस के पाले में 99 सीट आईं... और कांग्रेस ने राजस्थान में अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली.... राजस्थान समेत अन्य राज्यों में यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए भी कांग्रेस को समर्थन देना अच्छा समझा... माया ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलित विरोधी है.. और अंततः ffkfकांग्रेस को समर्थन दे ही दिया... राजस्थान में 17 दिसंबर 2018 को अशोक गहलोत ने बतौर सीएम पद की शपथ ली... तो वहीं सचिन पायलट ने बतौर डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली.... सीएम गहलोत ने आज यानि कि 19 दिसंबर 2018 को प्रदेश का कार्यभार भी संभाल लिया... गवर्नर से मुलाकात भी की.... इस बीच सबसे दिलचस्प बात ये है कि सीएम अशोक गहलोत ने ना तो सीएम ऑफिस को साफ करवाया.. और न ही कोई गंगाजल छिड़कवाया... सीएमओ तो वही होगा .. जिसमें महारानी वसुंदरा राजे बैठती थी... सीएम ऑफिस तो बदला नहीं होगा... ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि कांग्रेस नेता और सीएम गहलोत ढोगी है कि नहीं... और वहीं तथाकथित हिंदुत्व की राजनीति करने वाले यूपी के सीएम माननीय योगी नाथ जब कुर्सी पर विराजमान होने वाले थे.. तो योगी जी ने 5 कालीदास मार्ग स्थित सीएम ऑफिस को कितने विधि विधान से साफ करवाए थे.. ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप सीएम योगी को किस कैटेगरी में रखते हैं.....

Comments

Popular posts from this blog

जवानों की शहादत के पीछे नेताओं का हाथ !

शहीद होते हमारे देश के जवान नेता सेंकते हैं अपनी रोटियां गृहमंत्री कर देते हैं निंदा प्रधानसेवक कर देते हैं ट्वीट टीवी एंकर स्टूडियों में करते हैं लड़ाई हमारे देश के वीर जवान आए दिन आतंकवादियों का निशाना बनते हैं...और उन्हें हम शहीद का दर्जा दे देते हैं... जब कोई भी वीर जवान शहीद होता है तो हम मीडिया वाले टी.वी चैनलों पर अखबारों में सुर्खियां बना देते हैं.. दो से तीन दिन तक ख़बरें भी चलती है.. स्टूडियों में एंकर लड़ाई तक करता है....पर लगता ऐसा है कि हमारा सिस्टम ऐसा ही बना दिया गया हैhttps://www.googleadservices.com/pagead/aclk?sa=L&ai=CcFlUSJWdWvnkNYqOuwTQyqmIAYuWi7hQrZbfq9UGw6z75sMKEAEgy4nWI2DlgoCApA6gAabyqMEDyAECqQJmNTzSYoxQPqgDAcgDyQSqBNcBT9DH98O18EDKGqOAAlEXTGQ5CBM2BVuWWuqJcv1U6Tfv88fx0WWzzRHgJAcPgHFeDpUtq_3V7-Uj8E1P8hm7E35k8oaKHlYESCsvdo-cTYftMzPwxoWz8IQoLH9oen4DlBOyUWBLYDUWS2JD-Ru-86sbk-wjJ-5jbQnDZS-khRPm8QFaaJKPRZjG2wL7_EpYNYXcFNcefdTo9JUGYC5iAZNmw6P0ts4023BuoRiTNe8fmTkKzDSN4FgWaxzReW6ic57qqHCPrcA1fXRBgOccvBLLA3Ww66ugBgKAB6S_8z-oB6a-G9gHAdIIBwiAQBABGADyCA1iaWRkZXItMTY...

स्कूल में कितने सुरक्षित हैं आप..

स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा का सवाल... सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार कौन है... सरकार या अभिभावक        www.tanashahi.blogspot.com ......पिछले कई दिनों से लगातार दिंल्ली - एनसीआर समेत पूरे देश में बवाल मचा हुआ है . इसका मेन कारण यही है कि जो रयान स्कूल में बच्चे की हत्या की गई . इसके बाद से ही दिल्ली के ही टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में  एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. बच्चों के घर के माता- पिता भी यही मानते हैं कि घर के बाद उनके बच्चे अगर ज्यादा सुरक्षित हैं तो वह है स्कूल. हम आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही देश में एक- एक घटनाएं सामने आती रहती हैं.और आयी भी है कहीं पर तो स्कूल बस के चपेट में आने से बच्ची अपनी जान गँवा बैठती है.तो कहीं पर बच्चा  स्कूल के ही सीढ़ीयों पर गिरने से मरण को प्राप्त हो जाता है.. स्कूलों से जुड़ी ये सारी बातें हमको डराती है,चौंकाती है और निराश भी करती है.    https://tanashahi.blogspot.in/2017/09/blog-post_54.html स्कूलों के सुरक्षा को लेकर  कई सालों से सवाल उठ रहे हैं अभी  दिल्ली में कुछ दिनों के पहले ही ...

जनता मूर्ख या नेता ?

  जनता मूर्ख या नेता अपने में ये बड़ा सवाल होता है...हम जनता मूर्ख है या फिर नेता..... हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि चुनाव आते हैं औऱ चले भी जाते हैं...ऐसा तो हर एक चुनाव में होता है पर आज तक एक बात समझ में नही आई कि चुनाव में मूर्ख कौन बनता है... सारे नेता अपनी अपनी रैलियां करते हैं सभी के रैली में जमकर भीड़ होती है..सभी के रैली में वही लोग आते हैं जो विपक्षी पार्टी की रैली में आये थे....मेरा कहने का मतलब है कि वही जनता आती है...चाहे वो पैसों के बल पर आये,चाहे वो और किसी के बल पर आये...पर आती तो वही जनता  ही है.. आप अपना जवाब कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं.... आपका अपना भाई   Naveen kr. Nandan Email- tanashahitakat@gmail.com