19 मार्च 2018 को सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के सीएम के तौर पर अपने कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया. भारी बहुमत, 325 सीटें जीतकर सरकार बनाई ..लंबे समय के बाद बीजेपी की यूपी में सरकार बनी है... जनता ने अपना आशीर्वाद दिया....
राज्यसभा के चुनाव में बीजेपी के खाते में 9 सीटें, समाजवादी पार्टी के खाते में 1सीट और बहुजन समाज पार्टी के खाते में 0 सीटें आईं....
राज्यसभा के चुनाव में बीजेपी के खाते में 9 सीटें, समाजवादी पार्टी के खाते में 1सीट और बहुजन समाज पार्टी के खाते में 0 सीटें आईं....
2019 में लोकसभा चुनाव होना तय है पर 2014 में गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने भारत को गुजरात मॉडल दिखाकर चुनाव जीत लिया.. और 2018 में उपचुनाव में बीजेपी करारी हार का सामना करना पड़ा, शायद इससे बुरी हार भी नहीं हो सकती...सीएम और डिप्टी सीएम अपना गढ़ नहीं बचा पाएं..
2019 का चुनाव सभी पार्टियों को देखना है.. पर कौन जीतेगा कौन हारेगा इस राज्यसभा चुनाव के नतीजे से नहीं लगाया जा सकता..
जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसका पलड़ा उतना भारी( राज्यसभा चुनाव)
जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसका पलड़ा उतना भारी( राज्यसभा चुनाव)
आप गांवों में जाइए तो आपको पता चल जाएगा कि मौजूदा सरकार से जनता कितनी त्रस्त है और कितनी खुश .. क्यों कि असली हिंदोस्तां गांवो में बसता है।।।
--------- नवीन कुमार
Comments
Post a Comment