हम लोकंतांत्रिक देश
में देश में जी रहे हैं... हमारा संविधान हमें बोलने की आजादी देता है.... ये तो
होती है रटी रटाई बातें... शायद हमारे देश
की सत्ता जो है वो अब लोकतांत्रिक ना होकर राजतांत्रिक हो गई है.... अगर
राजतांत्रिक ना होती तो नेता का बेटा नेता होना मुश्किल था/ है और रहेगा.... यूपी
के शामली में एक पत्रकार सज्जन को मारा पीटा जाता है.. और इंसानी मूत्र पिला दिया
जाता है... और हमारी सरकार चुप चाप हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई देख कर मजे लेती है..
हालांकि जब कुछ लोग इसका विरोध करते हैं तो एक आदेश आता है कि आरोपी को निलंबित कर
देते हैं... और गोदी मीडिया (LEFT & RIGHT) बखूबी अपना धर्म
निभाते हुए बड़ी ख़बर के तौर पर चलाती है... कि सरकार की तरफ से बड़ी कार्रवाई की
गई है... हालांकि किसी चैनल में इतना दम नहीं है कि सरकार से सवाल कर सके.. उसके
नुमाइंदे को कटघरे में खड़ा कर सके....
अगर अब भी आपको लगता
है कि आप पत्रकार हैं और देश में FREEDOM OF SPEEECH है तो भूल जाइए... मेरी सलाह यही है कि आप भी किसी के दलाल बन जाइए और
अपना जीवन यापन ठीक तरीके से कीजिए.. वरना.. मेरी तरह ना घर के होंगे ना ही घाट
के....
Comments
Post a Comment