यूपी के छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों में भी एक रुपये का छोटा सिक्का चलन से बाहर हो गया है. यूपी के तमाम जिले एसे हैं जहाँ पर तो एक रुपये के सिक्के पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
पर इस समस्या का बीड़ा उठाने वाला कोई नहीं है. पहले 25 पैसे पर सरकार ने रोक लगायी और फिर 50 पैसे का सिक्का बंद हुआ और अब 1 रूपये जैसा बड़ा सिक्का भी चलन से बाहर कर दिया है. न तो कोई दुकाननदार लेने को तैयार है न तो कोई ग्राहक . ग्राहक ले भी लेगा तो लेकर चलाने के लिए कहाँ जाएगा.
https://tanashahi.blogspot.in/2017/09/rbi-1.html
https://tanashahi.blogspot.in/2017/09/rbi-1.html
पर इतना जरुर है कि 1 रुपये के सिक्के का न चलना बहुत बड़ी समस्या है जिसका सुध लेने के लिए अभी तक शासन- प्रशासन की तरफ से कोई भी समाधान नहीं निकाला गया .
हर एक के मम्मी - पापा अपने बच्चे को खुश रखने के लिए एक रुपये का सिक्का पकड़ा देते थें. पर अब सिक्के के न चलने के कारण दोनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Comments
Post a Comment