राजस्थान में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया... और विधानसभा चुनाव के नतीजे भी 11 दिसंबर को घोषित कर दिए गए.... 200 सीटों में से 199 सीटों पर चुनाव हुआ.... कांग्रेस के पाले में 99 सीट आईं... और कांग्रेस ने राजस्थान में अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली.... राजस्थान समेत अन्य राज्यों में यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए भी कांग्रेस को समर्थन देना अच्छा समझा... माया ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलित विरोधी है.. और अंततः ffkfकांग्रेस को समर्थन दे ही दिया... राजस्थान में 17 दिसंबर 2018 को अशोक गहलोत ने बतौर सीएम पद की शपथ ली... तो वहीं सचिन पायलट ने बतौर डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली.... सीएम गहलोत ने आज यानि कि 19 दिसंबर 2018 को प्रदेश का कार्यभार भी संभाल लिया... गवर्नर से मुलाकात भी की.... इस बीच सबसे दिलचस्प बात ये है कि सीएम अशोक गहलोत ने ना तो सीएम ऑफिस को साफ करवाया.. और न ही कोई गंगाजल छिड़कवाया... सीएमओ तो वही होगा .. जिसमें महारानी वसुंदरा राजे बैठती थी... सीएम ऑफिस तो बदला नहीं होगा... ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि कांग्रेस नेता और सी...